कटिहार, सितम्बर 25 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। समेली प्रखंड के सलेमपुर निवासी निपु कुमार की 3 वर्षीय पुत्री भवानी कुमारी को टोटो ने ठोकर मार दी। बुधवार को हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे पहले कुरसेला के एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए, लेकिन हालत बिगड़ने पर वहां के चिकित्सक ने कुरसेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बच्ची को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा देर से ले जाने के कारण बच्ची की मौत स्वास्थ्य केंद्र में हो गई। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में चिकित्सक रितेश कुमार ने बताया कि बच्ची को गंभीर स्थिति में निजी क्लिनिक से लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, लेकिन समय ...