बेगुसराय, मई 2 -- बीहट,निज संवाददाता। बिहार क्रिकेट संघ के बैनर तले होने वाले बीसीए श्यामल सिंह अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए जिला टीम के गठन के लिए शुक्रवार को सलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया। उलाव स्थित अशोका क्रिकेट एकेडमी में शुरू हुई। चयन प्रक्रिया के तीन सदस्यीय चयन समिति की देखरेख में खिलाड़ी ट्रायल में भाग ले रहे हैं। चयन समिति में बेगूसराय के पूर्व क्रिकेटर राम विनीत शरण, मुरारी कुमार और दानिश आलम शामिल है। ट्रायल के संयोजक प्रतीक भानु व बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने बताया कि ट्रायल में पूरे जिले से 200 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। दो दिनों के ट्रायल के बाद 25 खिलाड़ियों का चयन जिला टीम के गठन के लिए किया जाएगा। चयनित 25 खिलाड़ियों का सलेक्शन ट्रायल मैच बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान पर आयोजित होगी और ...