हल्द्वानी, नवम्बर 5 -- हल्द्वानी। शहर के युवा संगीतकार सलिल पंत को कैलिफोर्निया अमेरिका के प्रतिष्ठित ग्लोबल म्यूजिक अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया है। सलिल की संगीत रचना रिलैक्स-इट विल ऑल बी फाइन को न्यू ऐज और एक्सपेरिमेंटल श्रेणियों में दो ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुए हैं। यह रचना उनके चर्चित एल्बम टेक मी टू स्लीप की शांत और ध्यानात्मक संगीत अभिव्यक्ति पर आधारित है। ग्लोबल म्यूजिक अवार्ड्स स्वतंत्र संगीतकारों को रचनात्मकता, साउंड डिजाइन और वैश्विक संगीत में योगदान के लिए दिया जाता है। इस पुरस्कार की अंतरराष्ट्रीय जूरी में भारत के ग्रैमी विजेता रिकी केज भी शामिल हैं। सलिल, स्वर संगम हल्द्वानी के निदेशक आचार्य हरीशचन्द्र पंत के सुपुत्र हैं। बीटेक और वायलिन में विशारद की उपाधि प्राप्त करने के बाद वे पिछले एक दशक से मुंबई में संगीत निर्माण के...