नोएडा, जून 17 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-4 में रहने वाले कंपनी सलाहकार से निवेश के नाम पर 64 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित पर जब और रकम निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा तो उसे ठगी की आशंका हुई। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कंपनियों को कंसलटेंसी उपलब्ध कराने वाले संजीव भटनागर ने पुलिस को शिकायत दी कि उन्हें शेयर बाजार की अच्छी जानकारी है। अज्ञात लोगों ने कुछ माह पहले उन्हें एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ लिया। ग्रुप में पहले से ही कई सदस्य थे। उन्होंने जब ग्रुप के एडमिन से बात की तो उसने आइपीओ समेत अन्य माध्यमों में निवेश करने पर शत प्रतिशत लाभ होने का झांसा दिया। इसके बाद संजीव ने कम रकम निवेश की, जिस पर उन्हें मुनाफा मिला। इस दौरान उनसे एक ऐप भी डाउनलोड कराया गया। उनको मुनाफ...