मेरठ, सितम्बर 20 -- सलावा में तनावपूर्ण स्थिति को लेकर शासन और डीजीपी मुख्यालय ने रिपोर्ट मांगी है। घटना का कारण और आरोपियों पर हुई कार्रवाई का ब्योरा मांगा है। वर्तमान स्थिति पूछी है। सलावा में अभी भी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। यहां फोर्स तैनात है। पुलिस अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं और फरार आरोपियों की तलाश में टीम लगी है। सूत्रों की मानें तो आरोपियों के अवैध निर्माण को लेकर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। सलावा में मंगलवार को दो पक्षों में विवाद हुआ था। एक पक्ष पर पथराव कर गोलियां चलाई गईं। हमले के बाद से सलावा गांव में तनाव है। पुलिस ने कुछ आरोपियों को पकड़ा और गांव में फोर्स तैनात की गई थी। डीएम-एसएसपी खुद गांव पहुंचे थे और शांति की अपील की थी। कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। कुछ वीडियो भी सामने आई थी। शासन ने प्रकरण में ...