कौशाम्बी, जनवरी 29 -- मंझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रसूले अकरम मोहम्मद (स.) के नवासे इमाम हुसैन के मदीना से कर्बला जाने की याद में करारी स्थित अंसारगंज वार्ड के सद्र इमामबाड़े में मजलिस का आयोजन किया गया। मजलिस की शुरुआत तेलावत ए कुरआन पाक से अनवार पंजतन ने किया। मौलाना जमीर हैदर रिजवी ने मजलिस पढ़ी। जुलूस निकाला गया। मातमी अंजुमनों ने नौहाख्वानी व सीनाजनी कर इमाम हुसैन की मुसीबत पर गिरिया किया। जुलूस सुबह दस बजे से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा। मौलाना जमीर हैदर रिजवी ने मजलिस को खेताब किया। इफ्तेताही तकरीर प्रयागराज से आए मौलाना सैयद जवादुल हैदर जवादी ने की। तकरीर करते हुए उन्होंने कहा कि माविया की मौत के बाद यजीद ने हुकूमत संभाली और उसने अल्लाह के दीन का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। जुआ, शराब और बलात्कार जैसे अपराध करने की खुली छूट दे दी। यजीद...