लखीमपुरखीरी, मार्च 12 -- पलियाकलां। होला मोहल्ला गुरमत समागम को लेकर तैयारियों का दौरा तेज कर दिया गया है। तैयारियों के दौरान किसी प्रकार की कमी ना हो सके इसको लेकर संत बाबा गुरनाम सिंह गुरुद्वारा परिसर में स्थित कार्यक्रम स्थल का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। 13 मार्च से कार्यक्रम का आगाज होगा जो कि 15 मार्च तक जारी रहेगा। महंगापुर में हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से होले महल्ले का आयोजन किया जाएगा। गुरुद्वारा नानक पियाऊ महंगापुर में होले महल्ले कार्यक्रम को लेकर गुरुद्वारा परिसर में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। होले मोहल्ले पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 13 मार्च से कार्यक्रम का आगाज किया जा रहा है। 13 व 14 को दिन रात के दीवान सजेंगे व 15 को दिन के दीवान सजेंगे। जानकारी देते हुए सेवादार गुरप्रीत सिंह भिंडर ने बताया कि ...