भागलपुर, जून 3 -- भागलपुर,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ईद-उल-अजहा (बकरीद) को लेकर बाजारों में रौनक दिखने लगी है। खासकर तातारपुर स्थित जानवरों के पारंपरिक बाजार में इन दिनों भारी भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को बाजार में कुर्बानी के लिए बकरों की खरीददारी जोरों पर रही। जानकारी के अनुसार बाजार में प्रतिदिन लगभग 200 के आसपास बकरे व्यापारी लेकर आ रहे हैं, जिनमें से करीब 80 के आसपास बकरों की प्रति दिन बिक्री भी हो रही है। बाजार में विभिन्न नस्लों के बकरे लाए जा रहे हैं, जिनकी कीमत पांच हजार रुपये से शुरू होकर लाखों रुपये तक हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना सलमान नाम का बकरा, जिसकी कीमत 55,000 रुपये लगाई गई और वह बिक भी गया। बाजार में इसे देखने वालों की भीड़ लगी रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि सलमान बकरा न सिर्फ वजन में भारी थ...