नई दिल्ली, जून 23 -- सलमान खान 59 साल के हैं और अपनी सिंगल लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। हालांकि शादी से जुड़ा सवाल उनका पीछा नहीं छोड़ता। सलमान अब इससे तंग आ चुके हैं और इस सवाल के मजेदार जवाब भी देने लगे हैं। वह द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आए तो उनसे इस बारे में पूछने वालों को इंट्रेस्टिंग जवाब दिया। सलमान की बातों से लगा कि उनका शादी से एकदम भरोसा उठ गया है।आपको क्या मजा... सलमान खान ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में लोगों को खूब एंटरटेन किया। उन्होंने कई मजेदार टॉपिक्स पर बात की और अपनी शादी पर जवाब भी दिया। शो में अर्चना पूरन सिंह ने ये टॉपिक छेड़ा कि लोग उनसे क्यों ऐसे सवाल करते हैं? इस पर वह बोले, 'मैं हमेशा कहता हू कि मेरे शादी कर लेने में आपका क्या फायदा है? क्या आपको मजा रहा है कि मैं आपके लिए सुहागरात मना रहा हूं? मैं क्या कर रहा हूं जि...