नई दिल्ली, जून 22 -- कपिल शर्मा का कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो एक बार फिर से धमाल मचाने आ रहा है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन के पहले एपिसोड के गेस्ट सलमान खान हैं। ऐसे में इस शो के कई प्रोमो सानमे आ रहे हैं, जिसमें सलमान कपिल और उनकी के साथ मिलकर मस्ती मजाक करते नजर आए। ऐसे में सलमान ने आमिर के दो और गौरी स्प्रैट संग रिश्ते को लेकर चुटकी ली।सलमान ने बताया आमिर क्यों कर रहे इतनी शादियां दरअसल, सलमान खान नेटफ्लिक्स के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के नए सीजन के पहले एपिसोड में गेस्ट बनकर पहुंचे। इस दौरान कपिल शर्मा और उनके बीच आमिर खान को लेकर मजेदार बातचीत हुई। ऐसे में जब कपिल ने सलमान से पूछा कि क्या उनकी जिंदगी में कोई गौरी है, तो सिकंदर ने अपने बारे में छोड़ आमिर को लेकर बोलने लगे। उन्होंने जवाब दिया, "आमिर की बात ही कुछ और...