बागपत, मई 27 -- दोघट कस्बे की पट्टी तिरोसिया निवासी राजेश पैरो से दिव्यांग है। दिव्यांग राजेश ने बताया कि उसके पास कई दिन पूर्व एक व्यक्ति का फोन आया जिसने बताया की वह फिल्मी हीरो सलमान खान के ट्रस्ट से बोल रहा है। सलमान भाई आपकी मदद करना चाहते है वे पहले भी काफी दिव्यांग लोगों की आर्थिक मदद कर चुके है। इसके अगले ही दिन एक दूसरे मोबाइल नंबर से कॉल आई जिसने अपने आपको बैंक अधिकारी बताया। उधर से कहा गया की सलमान भाई ने आपकी मदद करने के लिए एक लाख रुपए का चैक हमारे बैंक में भेज दिया है। साथ ही कहा कि पहले आपको 2550 रूपए हमारे उस खाते में डालने होंगे जिस खाते से हम आपके पास रकम भेजेंगे। इस पर राजेश ने 2550 रूपए उनके बताए खाते में भेज दिए। इसके बाद उधर से फिर फोन आया तथा 3100 रूपए और डालने के लिए कहा गया। जिसपर राजेश समझ गया की उसके साथ धोखा हु...