नई दिल्ली, जून 3 -- विशाल जेठवा इन दिनों अपनी फिल्म होमबाउंड को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हाल ही में कान फिल्म फेस्टिवल में हुई थी और इस दौरान की विशाल और उनके को-स्टार्स जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हुई थीं। विशाल ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद उन्होंने कई स्टार्स जैसे सलमान खान, रानी मुखर्जी और काजोल के साथ काम किया और अब तो वह बतौर लीड एक्टर काम कर रहे हैं। अब विशाल ने इसी दौरान बताया कि कैसे सलमान के साथ काम करते हुए वह काफी डरे हुए थे।क्यों डर गए थे विशाल विशाल ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा, 'सलमान सर के साथ काम करके तो मैं डर गया था। उसी सेट पर मैं अपनी पूरी मर्दानी 2 की शूट कम्पलीट की और कोई फम्बल नहीं था। लेकिन सलमान सर को जैसे ही देखा, मैं अ...