नई दिल्ली, अगस्त 29 -- सलमान खान और सूरज बड़जात्या ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है जैसे मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ-साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो। दोनों की फिल्में साथ में सुपरहिट रही हैं। दोनों साथ में एक और प्रोजेक्ट में काम करने वाले थे, लेकिन शुरू होने से पहले ही वो प्रोजेक्ट रुक गया। अब सूरज ने बताया कि उसके पीछे क्या वजह थी। इसके अलावा उन्होंने सलमान के पिछले बॉक्स ऑफिस फेलियर्स पर भी बात की है।क्या बोले सूरज पीटीआई से बात करते हुए सूरज ने कहा कि सलमान के लिए कुछ फ्रेश क्रिएट करना काफी चैलेंज है। उन्होंने कहा, 'कुछ ऐसे सब्जेक्ट्स होते हैं जिन्हें आप आगे नहीं ले जा सकते, आप क्लाइमेक्स को क्रैक नहीं कर सकते ना ही किरदार को समझ सकते हो तो जब तक ये सब चीजें साथ में नहीं होती, तो फिल्म बनाने का कोई सेंस नहीं होता।' सूर...