नई दिल्ली, मई 24 -- सलमान खान की फिल्म सिकंदर की थिएटर रिलीज के करीब दो महीने बाद अब OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। नेटफ्लिक्स इंडिया के सोशल मीडिया पेज पर सिकंदर के पोस्टर के साथ जानकारी दी गई है कि फिल्म 25 मई को प्रीमियर हो रही है। फिल्म को ऑडियंस से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी। यहां तक कि कुछ नाराज फैन ने दबंग खान से मुलाकात कर उनसे अपनी उम्मीदों के बारे में बात की थी साथ ही अच्छी स्क्रिप्ट और डायरेक्टर्स के साथ काम करने की रिक्वेस्ट की थी। अब इस बीच सिकंदर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है।  सिकंदर नेटफ्लिक्स पर नेटफ्लिक्स इंडिया ने सलमान खान के पोस्टर के साथ मजेदार कैप्शन में लिखा है, "सुना है बहुत लोग सिकंदर का इंतजार कर रहे थे? सिकंदर आ गया है नेटफ्लिक्स पर राज करने। देखो सिकंदर 25 मई को नेटफ्लिक्स पर।"...