नई दिल्ली, अगस्त 20 -- बोनी कपूर ने साल 2005 में फिल्म नो एंट्री बनाई थी। नो एंट्री में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान थे। फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था और बोनी ने इसे प्रोड्यूस किया था। अब फिल्म का सीक्वल नो एंट्री 2 आ रही है जिसमें नई कास्ट नजर आएगी। नो एंट्री 2 में वरुण धवन, अर्जुन कपूर। वैसे पहले दिलजीत दोसांझ का भी नाम इसके लिए सामने आया था, लेकिन फिर खबर आई कि वह फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। अब बोनी ने फिल्म में पुरानी कास्ट को ना लेने पर अपना दुख जताया है।क्या बोले बोनी कपूर बोनी ने इंस्टैंट बॉलीवुड से बात करते हुए कहा, 'ये हमारा नुकसान है कि हम पहले की कास्ट को रख नहीं पाए। हमने 8-10 साल का इंतजार किया, लेकिन चीजें वैसी हो नहीं पाई। हम उन्हें मिस करेंगे और अब हम एक फ्रेश स्टार्ट करने की तैयारी कर रहे हैं यंग एक्टर्स के स...