चम्पावत, नवम्बर 20 -- लोहाघाट। विकास खंड बाराकोट के ग्राम सभा इजड़ा में सलना-इजड़ा पेयजल योजना में खराबी आने से बीते 15 दिनों से पेयजल के लिए हाहाकार मच गया है। ग्रामीणों ने जलसंस्थान से जल्द पेयजल लाइन को दुरुस्त करने की मांग उठाई है। गुरुवार को ग्रामीण प्रकाश चन्द्र, नीलाबंर पंत, चिंतामणी पंत, रेवती देवी, मुन्नी देवी, भावना देवी, माधवी देवी, चन्द्रशेखर आदि ने बताया कि बीते 15 दिनों से सलना-इजड़ा पेयजल योजना से एक बूंद पानी की नहीं टपकी है। जिससे ग्रामीण ठंड के चलते नौले-धारों पर निर्भर हो गए हैं। जिसमें लोगों को भरपूर पानी नहीं मिल पा रहा है। इस पेयजल योजना से इजड़ा, चौंरा, देगांव, लोहाश्री, बसोड़ी आदि गांव में पानी की सप्लाई होती है। ग्रामीणों ने जल्द जलसंस्थान से पेयजल योजना को दुरुस्त करने की मांग उठाई है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेत...