लोहरदगा, जनवरी 1 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा एसपी के निर्देश पर नव वर्ष के अवसर पर लोहरदगा पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कुड़ू प्रखंड के सलगी गांव स्थित पंचायत भवन परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान ठंड से बचाव को लेकर 80 जरूरतमंद ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में वेदांत शंकर एसडीपीओ किस्को, थाना प्रभारी अजीत कुमार और सालगी पंचायत की मुखिया की उपस्थिति में ग्रामीणों को कंबल प्रदान किया गया। मौके पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी शंकर ने कहा कि पुलिस केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है। बल्कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना भी उसका दायित्व है। कंबल पाकर ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी देखी गई। कार्यक्रम से ग्रामीणों में पुलिस के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना और मजबूत हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...