समस्तीपुर, जून 28 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के सलखन्नी वार्ड 12 से शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे एक बालक लापता हो गया। अपने स्तर से परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई। बालक के नहीं मिलने पर पिता संजय कुमार ने थाने में एक लिखित शिकायत की है। कहा है कि उसका चार वर्षीय पुत्र अवधेश कुमार घर के पास खेलते खेलते अचानक गायब हो गया है। बालक की कद काठी और रंग आदि बयां करते हुए किसी अनहोनी की आशंका जताई है। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बलों ने स्थल पर पहुंच कर आवश्यक जानकारी ली है। उनसे मिले इनपुट के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...