अलीगढ़, मई 16 -- फोटो 00 अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता सर मेरा नाम चैतन्या श्रीवास है मैं भी आईएएस बनना चाहती हू... मुझे क्या पढ़ना चाहिए, कैसे तैयारी चाहिए आप बेहतर बता सकते हैं। सर इफरा रीजवी है... सर सिविल सेवा की परीक्षा में सबसे अधिक सवाल आर्ट विषय से पूछे जाते हैं। फिर हम विज्ञान विषय क्यों पढ़े। छात्राओं की सिविल सेवा के प्रति उत्साह देखकर डीएम और सीडीओ भी आश्चर्य चकित रहे। उन्होंने तैयारी की जानकारी साथ साथ यह भी बताया कि देश को आईएएस से से अधिक डॉक्टर और फाइनेंस अधिकारी की आवश्यक है। जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार में सीबीएसई एवं यूपी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी छात्राओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी एवं सीडीओ ने छात्राओं के साथ ...