पीलीभीत, अक्टूबर 19 -- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के संस्थापक व महान शिक्षाविद सर सैयद अहमद खान को उनकी 208वीं जयंती पर याद किया गया। इस दौरान विचार गोष्ठी में उनका विजन याद कर शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुरान ख्वानी के साथ हुई। सर सैयद का विज़न और आधुनिक भारत में शिक्षा की भूमिका पर वक्ताओं ने कहा कि सर सैयद अहमद खान केवल एक विश्वविद्यालय के संस्थापक नहीं थे। बल्कि वे एक दूरदर्शी थे। जिन्होंने 19वीं शताब्दी के अंत में ही यह समझ लिया था कि मुस्लिम समाज और राष्ट्र की प्रगति केवल आधुनिक विज्ञान और तर्कसंगत शिक्षा को अपनाने से ही संभव है। ओल्ड बॉयज़ एसोसिशन के अध्यक्ष एम ए जिलानी ने कहा कि सर सैयद के ख़िदमाती कामों को नहीं भुलाया जा सकता। उनका कहना था एक हाथ में कुरान और दूसरे में विज्ञ...