गाज़ियाबाद, नवम्बर 24 -- गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन (सर छोटूराम) ने सोमवार को दीनबंधु सर छोटूराम जयंती सेक्टर-23 कार्यालय पर मनाई। भाकियू पदाधिकारियों ने हवन कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद चौधरी, अजय प्रमुख, धर्मेंद्र चौधरी, सोनवीर खुटैल, प्रवीण चौधरी, सोमवीर सोनू, जिला अध्यक्ष रणवीर प्रधान, विपिन चौधरी आदि मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि सर छोटूराम किसानों के मसीहा थे। उन्होंने किसान हित में काफी काम किए, जिन्हें लोग आज भी याद करते हैं। भाकियू पदाधिकारियों ने सर छोटूराम के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...