शामली, जून 9 -- रविवार को शहर के ब्लॉक रोड पर सर्व समाज द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें शहर तथा आसपास क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया गया। रविवार को शहर के ब्लॉक रोड पर भीषण गर्मी में इन्द्र देवता को प्रसन्न करने के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का शुभारंभ मांगेराम सैनी व डा. मनोज कुमार ने किया। इस दौरान शहर तथा आसपास क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने कढी चावल का प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व सवेरे पूजा अर्चना भी की गई थी। इस अवसर पर धर्मदत्त, कमल लाल, रामपाल सैनी, सुनील, सेवाराम, किरणपाल सैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...