रामपुर, दिसम्बर 5 -- नेशनल हाईवे स्थित सर्वसंस्कृति स्कूल में गुरुवार को एक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध कुचिपुड़ी कलाकार टी. रेड्डी लक्ष्मी ने अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुति से सभी का मन जीत लिया। गुरुवार की दोपहर कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद भारतीय शास्त्रीय नृत्य की समृद्ध परंपरा, भाव, ताल और अभिव्यक्ति का अद्भुत समन्वय प्रस्तुत किया गया, जिसने विद्यार्थियों को भारतीय कला-विरासत से गहराई से जोड़ने का कार्य किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक मोहित राय एवं प्रधानाचार्या डॉ. टीना सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल भारतीय संस्कृति की झलक दिखाते हैं, बल्कि उन्हें हमारे पारंपरिक कला रूपों के महत्व को समझने के लिए भी प्रेरित करते हैं...