बिजनौर, जनवरी 26 -- सर्व उत्थान सेवा फाउंडेशन, बिजनौर द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर में मेघावी छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को खेल कूद एवं शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया गया । कुशाग्र कुमार एवं हितेन सिंह को शूटिंग, जयंत चौधरी एवं यश कुमार कब्बड़ी, एकांश सिंह , शताक्षी, अनुष्का चौधरी, हया , समीरा को स्कूल टॉप, तनु , पल्लवी , मयूर, तशु, दीक्षिता त्यागी, विधान अग्रवाल ओलंप्याड में गोल्ड मेडल के लिए सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ नवनेश कोठारी ने मेधावी छात्रों के प्रोत्साहन के साथ अभिवावकों के अथक प्रयासों को सराहा l संस्था के महासचिव प. विनायक गौड़ ने फाउंडेशन के मूलभूत उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए फाउंडेशन के विस्तार हेत...