मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। राजद के जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने मतदाता सूची के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय के हालिया आदेश को लोकतंत्र की ऐतिहासिक जीत बताया है। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार के 65 लाख मतदाताओं के लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए 'सड़क से लेकर सदन तक एक निर्णायक लड़ाई लड़ी। वे जूरन छपरा स्थित कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह केवल अदालती फैसला नहीं, बल्कि तेजस्वी यादव के उस संकल्प की जीत है, जो उन्होंने बिहार के मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...