लखीमपुरखीरी, सितम्बर 18 -- सहकारी गन्ना विकास समिति में समिति स्तरीय सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेले का आयोजन गुरुवार से 27 सितंबर तक किया जाएगा। जिसमें गन्ना सर्वे व सट्टे का किसान अवलोकन कर सकते हैं और उसमें सुधार करा सकते हैं। मेले में कृषि योग्य भूमि दर्ज कराने, समिति के नए सदस्य बनने, गन्ना रकबे का पारिवारिक बंटवारा, छूटे रकबे को चढ़वाने, गन्ना प्रजाति, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता आदि दर्ज कराने का कार्य किया जाएगा। समिति सचिव धर्मेंद्र दुबे ने बताया कि सट्टा संशोधन के साथ ही गन्ना समिति में नए सदस्य बनने के इच्छुक किसान गन्ना विभाग की वेबसाइट से आनलाइन आवेदन करने के बाद समिति कार्यालय में 221 रूपए की सदस्यता शुल्क जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आधार, बैंक पासबुक की फोटो काॅपी, मोबाइल नंबर व फोटो गन्ना पर्यवेक्षक को...