मधेपुरा, फरवरी 21 -- मधेपुरा, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के चयन में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने पात्र लाभुकों का चयन करने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने पीएम आवास योजना के सर्वे के कार्य पूरी पारदर्शिता बरतने की हिदायत दी है। झल्लू बाबू सभागार में ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की डीएम ने समीक्षा की। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना पर डीएम का विशेष नजर रही। समीक्षा बैठक के दौरान डीएम ने आवास योजना के लिए पात्र लाभुकों का सर्वे का कार्य तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र लाभुक सर्वे से वंचित नहीं रहे। सर्वे के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर डीएम ने डीएम ...