उन्नाव, नवम्बर 14 -- बांगरमऊ। नगर के पश्चिम बाईपास मार्ग स्थित बाबा बोधेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन भागवताचार्य पंडित रामदेव शास्त्री ने कहा कि मानव में राग और द्वेष दोनों दूर होते ही भगवान गोविन्द उसे अपना लेते हैं। आत्मा अजर-अमर है। मिट्टी का शरीर मिट्टी में ही मिल जाता है। अतः मानव जीवन का लक्ष्य सर्वे भवन्तु सुखिनः होना चाहिए। इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष बालाराव गुप्ता, राकेश मिश्रा, शैलेंद्र कुमार शुक्ल एडवोकेट, डॉ प्रमोद रस्तोगी, शिवकुमार गुप्ता, पूर्व चेयरमैन सफीपुर हरि शरण लाला, चंद्र प्रकाश व ममता तिवारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...