सीतामढ़ी, अप्रैल 11 -- सुप्पी। सरकार के सख्त निर्देश के बाबजूद भी प्रखंड क्षेत्र में जमीन का सर्वे का कार्य काफी धीमी है। प्रखंड सर्वे कार्यालय सुप्पी के कानूनगो जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि विगत नौ अप्रैल 2024 तक सुप्पी प्रखंड क्षेत्र के मात्र 13624 जमाबंदीदार भूमि धारकों द्वारा अपने जमीन का आवश्यक कागजात सर्वे कार्यालय मे जमा कराया जा सका है। सरकार के निर्देश पर प्रखंड सर्वे कार्यालय सुप्पी में भूमि धारकों से आफलाइन जमीन का कागजात जमा किया जा रहा है। राजस्व व भूमि सुधार विभाग के सर्वे पोटल पर भूमि धारकों द्वारा आनलाइन आवेदन कभी भी जमा कराया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...