कौशाम्बी, अगस्त 19 -- पंचायत सहायकों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। पंचायत सहायकों की मांग थी कि एग्री स्टैक डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य से अलग किया जाए। यह कार्य उनका नहीं है। इतना ही नहीं पंचायत सहायकों ने सर्वे के लिए मिलने वाली प्रोत्साहन राशि भी न्यूनतम बताया है। पंचायत सहायकों ने अपनी मांगों का ज्ञापन डीएम को दिया है। पंचायत सहायक यूनियन के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार के नेतृत्व में जिलेभर में पंचायत सहायक मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि खरीफ की फसल के लिए ई-खसरा पड़ताल का कार्य पंचायत सहायकों से लिया जा रहा है। जबकि इसके लिए कृषि विभाग को सर्वेयर चयनित करने हैं। इसके बावजूद यह कार्य उनको सौंपा गया है। बताया कि पंचायत सहायकों के पास उचित तकनीकी संसाधनों का आभाव है। एंड्रायड मोबाइल कई साथियों के पास नहीं...