प्रयागराज, सितम्बर 23 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। शहर में सड़क और गलियों का सर्वे करने के लिए लखनऊ से आई रिमोट सेंसिंग टीम पर मंगलवार को झूंसी के बहादुरपुर में हमला हो गया। हमले में नगर निगम के सुपरवाइजर समेत पांच लोग घायल हो गए। रिमोट सेंसिंग टीम के सदस्य गांव में गलियों की मोबाइल से फोटो ले रहे थे, तभी लोगों ने चोर समझकर हमला कर दिया। मामले में टीम के सदस्यों ने सरायइनायत थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। हमले में घायल नगर निगम के सुपरवाइजर विजय ने बताया कि बहादुरपुर में फोटो लेने के दौरान गांव के लोगों ने पूछताछ शुरू कर दी। कुछ मिनट में मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों को जब तक पहचान पत्र दिखाते उससे पहले ही उन्हें चोर समझकर हमला कर दिया गया। हमला करने वालों में एक व्यक्ति ने कहा कि दिन में फोटो लेकर रात में चोरी करोगे। बात हो रही थी क...