अमरोहा, जनवरी 6 -- नौगावां सादात। तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव में सर्वेश कुमार यादव अध्यक्ष निर्वाचित हुए। सोमवार को तहसील बार एसोसिएशन पदाधिकारियों के लिए मतदान हुआ। यहां अध्यक्ष पद के लिए सर्वेश कुमार यादव व फैयाज उद्दीन खान एडवोकेट में सीधा मुकाबला हुआ। 63 अधिवक्ताओं ने वोट डाले। जिनमें सर्वेश कुमार यादव को 40 वोट मिले। उन्होंने फैयाज उद्दीन खान को 17 वोटों से शिकस्त दी। फैयाज उद्दीन को मात्र 23 वोट ही मिले। इसके अलावा संजीव कुमार महासचिव तथा कोषाध्यक्ष पद पर तंजीम तथा सचिव के लिए हसन हैदर एडवोकेट चुने गए। निर्वाचित अध्यक्ष सर्वेश कुमार ने कहा कि वकीलों ने उन्हें बार का अध्यक्ष बनाकर जो जिम्मेदारी सौंपी है वह उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे तथा किसी भी वकील का उत्पीड़न नहीं होने देंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...