नोएडा, जुलाई 22 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इको विलेज वन सोसाइटी के सामने सर्विस रोड पर पानी भरने के कारण लोग परेशान हैं। सोसाइटी में रहने वाले संजय शर्मा ने बताया कि सर्विस रोड के हाल अधिक खराब है। जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं। कई जगह से सड़क टूटी हुई है। इसकी मरम्मत के लिए कई बार प्राधिकरण से मांग की गई, पर सुनवाई नहीं हुई। बारिश के कारण सड़क पर पानी भरने से गड्ढे दिखाई नहीं दे रहे। इससे आवागमन में वाहन चालकों को दिक्कत हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...