नई दिल्ली, जनवरी 25 -- नांदयाल (आंध्र प्रदेश)। नांदयाल जिले के धोने रेलवे स्टेशन पर 50 वर्षीय आरपीएफ कांस्टेबल की सर्विस गन से मिसफायर होने पर मौत हो गई। घटना के समय वह सर्विस गन जमा कर रहा था। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह करीब 3.30 बजे हुई। कांस्टेबल पी पेद्दय्या एस्कॉर्ट ड्यूटी पूरी करने के बाद ट्रेन से उतरे थे। एस्कॉर्ट ड्यूटी के बाद हथियार जमा करते समय गन से मिसफायर हो गया। गोली चेहरे पर लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कांस्टेबल का परिवार अभी कुरनूल जिले में रह रहा है। रेलवे पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...