महाराजगंज, जुलाई 3 -- महराजगंज, निज संवाददाता। महराजगंज शहर के पड़री रोड पर बुधवार की शाम पांच बजे के करीब सर्विसिंग के दौरान रेसर बाइक स्टार्ट होते ही आग का शोला बन गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। सर्विस सेंटर से अन्य गाड़ियां हटाई गईं। सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ी बाइक में लगी आग को बुझाई, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल गई थी। शहर का ही एक युवक अपनी रेसर आर 15 बाइक को सर्विसिंग के लिए शहर के पड़री रोड पर स्थित एक सर्विस सेंटर भेजा था। शाम पांच बजे के करीब सर्विसिंग दौरान बाइक को जैसे ही स्टार्ट किया गया, उसमें अचानक आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर ली। बाइक से लपटें निकलने लगी। यह देख बाइक मैकेनिक व हेल्पर के अलावा अन्य सभी लोग दूर भाग गए। अफरा-तफरी को देख किसी ने अग्निशमन विभाग को सूचना दिया। थोड़ी ही देर बाद...