भदोही, नवम्बर 28 -- ज्ञानपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर माधोसिंह बाजार के पास सर्विसलेन पर बने नाला पर कचरा डंप होने से आवागमन करना दुभर हो गया है। बस्ती से निकला कूड़ा-कचरा नाले के पास ही डंप हो रहा है। कचरा को जला दिया जा रहा है जिससे उठने वाला दुर्गंध लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। गंदगी से मच्छरों का प्रकोप बढ़ने के साथ बदबू से आवागमन करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में लोगों ने निर्धारित स्थान पर कूड़ा डंप कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...