दरभंगा, अगस्त 3 -- मनीगाछी। सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए मुफ्त में एचपीवी वैक्सिनेशन की शुरुआत पीएचसी में की गई। पीएचसी प्रभारी डॉ. सुप्रिया नारायण ने इसकी शुरुआत राघोपुर पूर्वी पंचायत के नजरा गांव स्थित उउवि, उर्दू में अध्ययनरत फातिया नाज को पहली डोज लगाकर की। डॉ. नारायण ने बताया कि शनिवार को मध्य विद्यालय राघोपुर ड्यौढ़ी की 85, नजरा उर्दू की 100 एवं बलौर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 15 किशोरियों को पहला डोज लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...