नोएडा, अगस्त 13 -- ग्रेटर नोएडा। सर्वाइकल कैंसर रोकथाम, जागरूकता व वैक्सीनेशन को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए लक्षित 9-15 आयु वर्ग की बालिकाओं का समयबद्ध टीकाकरण अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करें। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों तक जानकारी पहुंच सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...