सीतामढ़ी, जुलाई 27 -- डुमरी कटसरी। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत मध्य विद्यालय लालगढ के परिसर में टीकाकरण कैम्प शनिवार को लगा।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाॅ संजय कुमार एवं प्रधान शिक्षक धीरेन्द्र कुमार द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत की गई। प्रभारी ने महिलाओ को होने वाले बच्चेदानी के कैंसर से बचाव के लिए किशोरवय में लगने वाले टीका को रामबाण बताया। प्रधान शिक्षक ने सभी बालिकाओ एवं अभिभावक से अभियान को सफल बनाने की अपील की। नौ से चौदह वर्ष आयुवर्ग के कुल 80 बालिकाओ को एच पी भी का टीका कैम्प में लगाया गया। डाॅ दीपक कुमार, बीएचएम संजय कुमार, लेखा प्रबंधक डा रौशन कुमार, युनिसेफ के बीसीएम शशिरंजन चौधरी, एएनएम ज्योति टुडू, अनिता राय,शिक्षक दिनेश पासवान, ब्रजेश राम,विकास कुमार, गणेश साह आदि भी कैम्प में शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...