गया, अगस्त 30 -- दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में शनिवार को इनरव्हील क्लब ऑफ गया ओजस्वी की ओर से सर्वाइकल कैंसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. सोमन कुमारी ने सर्वाइकल कैंसर के कारण, पहचान और बचाव को लेकर छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारियां दी। डॉ. ने कहा कि यह एक ऐसा विषय है जो किसी न किसी तरह विचलित करता है। सर्वाइकल कैंसर के टीके के महत्व को भी समझाया। उन्होंने बताया कि टीके की मदद से कैंसर से बचाव हो सकता है। क्लब की सचिव ने मासिक धर्म से जुड़े मिथकों और भ्रांतियों को दूर किया। सीयूएसबी की सुनीता सिंह ने परिचर्चा में अपनी बातें रखीं। क्लब की अध्यक्ष प्रिया डालमिया ने क्लब से जुड़ी जानकारी सभी को दी। कार्यक्रम का आयोजन रीतू डालमिया ने किया। कार्यक्रम में आकांक्षा समेत सैकड़ों छात्राएं शामिल हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...