मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- सकरा,हिन्दुस्तान संवाददाता। आरसी कॉलेज सकरा के सभागार में बुधवार को प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सर्वाइकल कैंसर और (ह्यूमन पैपिलोमावायरस) एचपीवी टीकाकरण अभियान पर गोष्ठी हुई। इसमें हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. बलराम कुमार ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं के लिए घातक है। इसके दुष्प्रभाव से बचने की आवश्यकता है। यह बीमारी महिलाओं के साथ साथ हर उम्र के व्यक्ति को अपने चपेट में ले रहा है। इसलिए एचपीवी टीकाकरण से बीमारी के प्रभाव से बचा जा सकता है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं के गर्भाशय में होनेवाला ट्यूमर है, जो बाद में चलकर कैंसर का रूप ले लेता है। वनस्पति विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ. स्वाति रानी ने कहा कि समय-स...