मुंगेर, अगस्त 31 -- मुंगेर, नगर संवाददाता। मंगलवार को पूरबसराय स्थित अभ्यास मध्य विद्यालय के प्रांगण में लायंस क्लब ऑफ बामा मुंगेर इकाई की ओर से अध्यक्ष आशा चंद्रा एवं सचिव पूनम मंडल के नेतृत्व में विद्यालय के स्कूली छात्राओं के बीच सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। मिशन सखी के अंतर्गत आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, विद्यालय के वर्ग 7,8 एवं 9 के सभी छात्राओं के बीच सर्वाइकल कैंसर के विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज की महिलाओं एवं बेटियों को इस गंभीर बीमारी से बचाव और समय पर जांच की महत्ता के बारे में जागरूक करना है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सीमा रस्तोगी ने सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय तथा सम...