सोनभद्र, दिसम्बर 5 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल के सेंट्रल हॉस्पिटल, सिंगरौली द्वारा शनिवार को गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में सेंट्रल हॉस्पिटल से चिकित्सक सर्वाइकल कैंसर के मुख्य कारणों, शुरुआती लक्षणों, रोकथाम के उपाय, प्रारंभिक चरण में पहचान तथा उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय जन को सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी आवश्यक जानकारी, समय पर जांच और रोकथाम के महत्व को समझाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...