प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के तहत सोमवार को रोटरी क्लब ऑफ प्रयागराज प्लैटिनम की ओर से सिविल लाइंस में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजुला सहाय ने बालिकाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. प्रतीक पांडेय ने कहा कि क्लब अपने सामाजिक सरोकार के तहत बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा के विकास के प्रति समर्पित है। रोटेरियन मनीष गर्ग, रोटेरियन डॉ. रजनी, अल्पना शर्मा, विनीता विश्वकर्मा मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...