धनबाद, नवम्बर 8 -- झरिया प्रतिनिधि राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने असर्फी हॉस्पिटल धनबाद के सहयोग से शुक्रवार को किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल में कैंसर अवेयरनेस व निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया। मुख्य अतिथि विद्यालय की प्राचार्या डॉ. स्नेहलता थीं। इस दौरान असर्फी हॉस्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. भाव्या गायत्री ने महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर एक ऐसा कैंसर है, इसकी रोकथाम संभव है। डॉ. भाव्या ने बताया कि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस संक्रमण इस कैंसर का प्रमुख कारण है। वैक्सीनेशन से इसके प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों व महिलाओं को पैप स्मीयर टेस्ट व नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी। शिविर में डॉ. ...