देवघर, फरवरी 15 -- देवघर। सीएस डॉ. युगल किशोर चौधरी और जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारीडॉ. मनोज कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार शुक्रवार को सर्वाइकल कैंसर की जांच प्रशिक्षण किया गया। प्रशिक्षण में महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उल्लासिता उर्वशी ने अपने अनुभव साझा करते हुए प्रशिक्षुओं को सदर अस्पताल में व्यावहारिक जांच का प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही डॉ. पुष्पा कुमारी ने भी प्रशिक्षुओं को व्यावहारिक जांच से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को सर्वाइकल कैंसर की जल्द पहचान और उपचार में मदद करना था। प्रशिक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी रजनी शिखा, सुजंती कुमारी, प्रिया कुमारी, अंशु कुमारी, सीमा कुमारी, कुमारी सुहानी सहाय, लुसिया कुजुर, लोपा मुद्रा महतो, प्रियंका कुमारी, सृष्टि कुमारी, फरहा अदिवा, रवि कुमा...