प्रयागराज, अक्टूबर 19 -- सोरांव संभाग ने 69वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सर्वाधिक 402 अंक अर्जित कर सर्वांगीण उपाधि अपने नाम की। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुई। सब जूनियर बालक वर्ग में सोरांव, फूलपुर एवं नगर उत्तर, जूनियर बालक वर्ग में सोरांव, फूलपुर एवं हंडिया, सीनियर बालक वर्ग में सोरांव, बारा एवं नगर उत्तर और सब जूनियर बालिका वर्ग में सोरांव, हंडिया एवं फूलपुर, जूनियर बालिका वर्ग में सोरांव, हंडिया एवं मेजा, सीनियर बालिका वर्ग में सोरांव, हंडिया एवं बारा क्रमश: पहले, दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। दूसरे दिन संपन्न स्पर्धाओं में क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान...