संभल, मई 30 -- गर्मियों की छुट्टियों में जिले में कंपोजिट व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। सर्वश्रेष्ठ कैंप का आयोजन करने वाले विद्यालयों को ब्लॉक व जिला समेत मंडल स्तर पर भी पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए राज्य परियोजना निदेशालय से निर्देश जारी किए गए हैं। परिषदीय व कंपोजिट विद्यालयों के बच्चों को सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावा अन्य नवाचार भी सिखाए जा रहे हैं। 21 मई से 10 जून तक ग्रीष्मावकाश शिविर का आयोजन किया जा रहा है। तीन सप्ताह के ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत कर बच्चों समेत अध्यापकों का मनोबल बढ़ाया जाएगा। जिला समंवयक प्रशिक्षण मुकेश कुमार पाठक ने बताया कि समर कैंप का उद्देश्य बच्चों व शिक्षकों के बीच आत्मीय संबंध और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा...