पलामू, नवम्बर 6 -- मेदिनीनगर। ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अंतर विद्यालयीन बैंड प्रतियोगिता में पाईप तथा ब्रासबैंड के लिए प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग की एक-एक सर्वश्रेष्ठ दल का चयन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाना है। इसे लेकर जिला स्कूल में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का दल नामांकित हुई थी और विद्यालय की बैंड टीम ने प्रथम दौर में ही बेहतर प्रदर्शन करते हुए बालक वर्ग में प्रथम तथा सभी दलों में तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैंड टीम के बेहतर प्रदर्शन पर विद्यालय के प्राचार्य आर प्रसाद ने बैंड प्रतियोगिता में जीत के लिए टीम को हार्दिक बधाई दी। बैंड शिक्षिका लिली मॉग्रेट को उनके प्रयास के लिए विशेष शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...