रुडकी, मार्च 17 -- खाद्य आपूर्ति कार्यालय रुड़की का सर्वर में आई दिक्कत के चलते सोमवार को भी लोगों को दिक्कतें हुई। राशन कार्ड बनवाने से संबंधित दूर दराज से आए लोग इधर से उधर भटकते रहे। एआरओ मदन सिंह रावत ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सर्वर में दिक्कत आ रही है। बीच बीच में सर्वर काम कर रहा है लेकिन वह भी धीमी गति से। मुख्यालय को इस संबंध में अवगत कराया जा चुका है। उम्मीद है कि बहुत जल्द इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...